हेमंत शर्मा, रायपुर। प्रदेश में 27 दिसंबर से पहली बार होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए प्रत्येक राज्य के मुख्यमंत्री को राज्य सरकार आमंत्रित करने जा रही है. इसके लिए कैबिनेट मंत्रियों को अलग-अलग राज्य का जिम्मा दिया गया है. निमंत्रण की शुरुआत हरियाणा से होगी, जहां उद्योग मंत्री कवासी लखमा जाकर सीएम मनोहर लाल खट्टर को महोत्सव का न्यौता देंगे.

कवासी लखमा के अलावा मंत्री टीएस सिंहदेव तमिलनाडु,आंध्रप्रदेश व तेलंगाना, ताम्रध्वज साहू ओडीसा व झारखंड, रविंद्र चौबे गुजरात व राजस्थान और प्रेमसाय सिंह टेकाम बिहार व यूपी में जाकर मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण देंगे. मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री से सभी को निर्देश प्राप्त हुआ है.

उन्होंने कहा कि अलग-अलग मंत्रियों के लिए अलग-अलग राज्य चिन्हित किए गए हैं, जहां मंत्री स्वयं जाकर उन राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित करेंगे. शासन की ओर से पूर्व में ही लिखित आमंत्रण जा चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री की मंशा है कि व्यक्तिगत रूप से भी जाकर मुख्यमंत्रियों को एक आत्मीय आमंत्रण दिया जाए. मेरी जिम्मेदारी तेलंगाना आंध्र तमिलनाडु की है. समय निकालकर मैं वहां जाऊंगा.