कर्ण मिश्रा/रवि रायकवाड़, दतिया/ग्वालियर। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी ( Imarti Devi )का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मास्क देने पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी भड़क जाती हैं और सड़क पर फेंक कर आगे चल देती है। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में हो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो दतिया जिले का बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ेः ‘दिग्गी’ पर भारी पड़ा धरना: दिग्विजय सिंह समेत 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लगी ये धाराएं
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता मास्क अभियान चलाकर राहगीरों को मास्क दे रहे हैं। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी का काफिला भी गुजरता है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री के गाड़ी को रोक देते हैं और मास्क नहीं पहनने पर उन्हें मास्क देते हैं। इससे इमरती देवी भड़क जाती है। मंत्री महोदया मास्क को गाड़ी से नीचे सड़क पर फेंककर आगे चल देती है। इमरती देवी का का मास्क फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। हर दिन 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी इतनी अधिक संख्या में मरीज नहीं आ रहे थे। पीएम और सीएम खुद लोगों से मास्क पहनने और एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं। वहीं मंत्री-नेता खुद कोरोना गाइडलाइ की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एेसे में कैसे कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल किया जा सकेगा, जब जागरुक करने वाले ही खुद लापरवाही कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक