पंजाब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह ने आज चंडीगढ़ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने पंजाब में नशे की रोकथाम पर चर्चा की और कांग्रेस तथा भाजपा पर निशाना साधा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में आयोजित की गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही भी मौजूद थे। बैठक में नशे के खात्मे पर विचार-विमर्श किया गया।
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह ने सबसे पहले एक निजी अखबार द्वारा प्रकाशित 105 किलो हेरोइन और उसमें कथित कांग्रेसी नेताओं की संलिप्तता की खबर को पेश किया। खबर की कटिंग दिखाते हुए उन्होंने कहा कि ये खबरें भाजपा और कांग्रेस की पोल खोलती हैं।
नशे की बरामदगी को लेकर कांग्रेस पर निशाना
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह ने बताया कि हाल ही में अमृतसर के बाबा बकाला में कांग्रेस के सर्कल प्रधान नवजोत सिंह लाहौरिया को गिरफ्तार किया गया था। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम द्वारा की गई छापेमारी में 105 किलो हेरोइन, 31.93 किलो कैफीन, 17 किलो डीएमआर, 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी पिस्तौल बरामद हुए थे।
तरुणप्रीत ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है कि कांग्रेस जैसी पार्टी से जुड़े व्यक्ति के पास इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले। मामला और गंभीर तब हो गया जब जांच में सामने आया कि यह खेप पाकिस्तान से पहले जम्मू और फिर पंजाब पहुंची। मंत्री ने बताया कि इस नशे की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है।
पूर्व भाजपा विधायक सतकार कौर मामले पर क्या कहा?
हाल ही में पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर देहात की पूर्व विधायक सतकार कौर को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस पर तरुणप्रीत ने भाजपा पर तीखा निशाना साधते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए।
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा