सदफ हामिद, भोपाल। कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा धारा 370 पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान और चीन के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. वे देश के गद्दार हैं.
इसे भी पढ़ें : धारा 370 पर फिर घिरे ‘दिग्गी राजा’ गृहमंत्री बोले- हिंदुओं के कश्मीर में बसने से पहले डरा रहे दिग्विजय
मंत्री विश्वास सारंग यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि दिग्विजय सिंह खाते हिंदुस्तान की हैं और गाते पाकिस्तान की हैं. सारंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ अपने फायदे और नुकसान की बात करती है. अच्छा होता जब कांग्रेस यह कहती कि उनके बयान से देश को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जिस तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं, वह देश के खिलाफ है. ऐसा लगता है कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान और चीन के एजेंट हैं.
इसे भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में घोटाले का आरोप, भड़के बीजेपी विधायक ने कहा- दिग्विजय मुगलों और अंग्रेजों की नाजायज औलाद
दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस को नुकसान होने के सवाल पर बोलते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस हर जगह सिर्फ अपने फायदे और नुकसान का ही आकलन करती रहती है. सारंग ने कहा कि इससे अच्छा होता कि कांग्रेस यह कहती कि दिग्विजय सिंह के बयानों से देश का नुकसान हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : दुष्कर्म के आरोप में अपने ही थाने में गिरफ्तार हुआ पुलिस आरक्षक, हुलिए के आधार पर महिला ने पहचाना
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ है. ‘क्लबहाउस’ ऐप पर चर्चा में कांग्रेस नेता ने कथित रूप से अनुच्छेद 370 रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार की बात कही थी. कथित ऑडियो में सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से यह कह रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार करेगी.
इसे भी पढ़ें : आबकारी विभाग के उप निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, आरक्षक ने बच्ची से बोला- और बना दारू, ऐसी ही बना दारू
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक