अजय दुबे, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक देशी का कच्ची शराब की बिक्री के बदले में 3 हजार रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. आबकारी विभाग की उप निरीक्षक नीलिमा मार्को एवं उनके सहयोगी ग्रामीण इलाके में कच्ची शराब की जांच करने पहुंचे थे. जहां उप निरीक्षक ने एक किशोरी से रिश्वत ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में घोटाले का आरोप, भड़के बीजेपी विधायक ने कहा- दिग्विजय मुगलों और अंग्रेजों की नाजायज औलाद

दरअसल जिले के यह पूरा मामला सरई क्षेत्र का है. यहां ग्रामीण इलाकों में रविवार को आबकारी विभाग की महिला उप निरीक्षक नीलिमा मार्को और सहयोगी स्टाफ रामनरेश साहू कच्ची शराब की जांच करने गए थे. इस दौरान एक घर में अधिकारियों के पहुंचे पर वहां एक बच्ची मिली, जिसके माता पिता घर पर नहीं थे. जहां लड़की से पैसे लेने के लिए वे अपने आरक्षक को आगे कर दबाव बनाया. हालांकि इस बीच लड़की चिल्लाते हुए कहती रही कि पैसा कम है सिर्फ 3 हजार है, इतना ही ले लो. जब घर के जिम्मेदार आ जाएंगे. फिर और ले जाना.

इसे भी पढ़ें : धारा 370 से विवादों में आए दिग्विजय सिंह पहुंचे बजरंगबली की शरण में, मंदिर के महंत से लिया आशीर्वाद

रविवार की सुबह वायरल हुए वीडियो में घूस देने वाली लड़की साफ कह रही है कि अभी घर में कोई नहीं है. मेरे पास केवल तीन हजार है. इस पर आबकारी निरीक्षक नीलिमा मार्को पैसा आरक्षक को देने का इशारा करते हुए आग बढ़ जाती है. इसी बीच आरक्षक रामनरेश साहू घूस की रकम जेब में डालते हुए लड़की के घर की तरफ बढ़ता है. इतना ही नहीं रवाना होते समय आरक्षक ने बच्ची से बोला और बना दारू, ऐसी ही बना दारू.

इसे भी पढ़ें : राशन दुकान संचालक और पड़ोसी के बीच जमकर हुई मारपीट, भीड़ लगने से परेशान था युवक

जानकारी के मुताबिक जब वायरल वीडियो की खबर रीवा संभागायुक्त ​अनिल सुचारी को लगी तो उन्होंने सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा से पूरे मामले में प्रतिवेदन मांगा है. साथ ही आबकारी डीईओ आरएन व्यास से सवाल जबाव किए है. रात तक कलेक्टर के आदेश पर आबकारी आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही आबकारी निरीक्षक को कार्यालय अटैच कर विभागी जांच की बात आई है.

इसे भी पढ़ें : सब पढ़ें-सब बढ़ें: MP में शिक्षा विभाग चलाएगा ‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ अभियान, अब नहीं रुकेगी बच्चों की पढ़ाई

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें