राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौतें और कोरोना के इंडियन वैरिएंट पर सियासत तेज हो गई है. मौतों को लेकर कांग्रेस जहां सरकार पर लगातार वार कर रही है, वहीं सत्ता पक्ष भी अब आक्रामक नजर आ रहा है. जहां एक तरफ बीजेपी द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ पर एफआईआर हुई, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा सीएम शिवराज सिंह पर एफआईआर के बाद सियासत तेज हो गई है. इधर सीएम शिवराज सिंह पर एफआईआर को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. मंत्री सारंग ने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस को इटली के इशारे पर चल रही है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के इशारे पर कांग्रेस चल रही है. दंगे कराना कांग्रेस की राजनीति में शामिल है, आज जमीन खिसक रही है तो कांग्रेस कुछ भी कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि 15 महीने तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे रहे, कोरोना में जनता नजर नहीं आई, अब कोरोना की रफ्तार कम हो गई तो बाहर निकल आए हैं.

इसे भी पढ़ें : शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी को बताया धृतराष्ट्र, कहा- नहीं तो कमलनाथ पर कार्रवाई करें

बता दें कि इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने सोमवार को एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि कहा कि आपदा से साथ मिलकर लड़ने का समय था तो कांग्रेस मौत का उत्सव मना रही है. चौहान ने सोनिया गांधी को धृतराष्ट्र बताते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या उनकी सहमति से कमलनाथ ने आग लगाने कहा था, कोरोना को इंडियन वैरिएंट कहने पर क्या उनकी सहमति थी. अगर नहीं तो कमलनाथ पर कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें : अब MP में ADM ने सरेराह युवक को मारा थप्पड़, जानिये क्यों भड़की लेडी सिंघम

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें