शाजापुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला कलेक्टर द्वारा युवक को सरेआम थप्पड़ मारने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में भी ऐसी घटना सामने आई है. यहां एडीएम मैडम ने भी एक दुकानदार युवक को थप्पड़ जड़ दिया.

दरअसल प्रदेश और जिले में कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना कर्फ्यू लागू है. जिसके चलते कर्फ्यू में एक दुकानदार को इस कर्फ्यू में दुकान खोलना महंगा पड़ गया. यहां प्रशासनिक अधिकारियों की टीम कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने निकली थी. इस दौरान एक जूता चप्पल की दुकान खुली होने पर एडीएम मंजूषा विक्रांत राय ने सरेराह एक युवा को थप्पड़ मार दिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बाद खंडवा के कलेक्टर का ऑडियो वायरल, कोरोना वारियर्स से दुर्व्यवहार, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

हालांकि मामला 2 दिन पुराना 21 मई का है. जहां जिले में एसडीएम और एडीएम की टीम कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरी थी. गौरतलब है कि शनिवार को सूरजपुर में लॉकडाउन के दौरान एक युवक पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था. इससे नाराज कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उसे थप्पड़ जड़कर मोबाइल नीचे फेंक दिया था.

इसे भी पढ़ें : बदमाश ने दुकानदारों को चाकू मार कर किया लहूलुहान, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें