रायपुर। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रिसॉर्ट मामले में विपक्ष की ओर से पेश किए गए स्थगन को खारिज कर दिया गया। आसंदी की व्यवस्था के मुताबिक विपक्षी सदस्यों के गर्भगृह में आने से स्थगन का विषय स्वमेव ही खारिज हो जाता है। स्थगन रद्द होने पर नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने स्थगन प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने का आग्रह स्पीकर से किया, लेकिन आसंदी की ओर से आग्रह अस्वीकार कर दिया। स्थगन खारिज होने से नाराज विपक्षी सदस्यों की सदन के भीतर से जमकर हंगामा किया गया। मंत्री बृजमहोन अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मंत्री से इस्तीफे की मांग लगातार जारी है।

भारी हंगामे बाद आखिरकार आज की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

गौरतलब है कि भोजन अवकाश के पूर्व स्थगन की मांग को लेकर विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा जारी ।  विपक्षी सदस्य इस्तीफे की मांग को लेकर गर्भगृह पहुंच गए थे।  गर्भगृह में जमीन पर बैठकर विपक्ष की नारेबाजी जारी की थी। आसंदी ने गर्भगृह में उतरकर नारेबाजी करने पर विपक्ष के सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।