बालासोर : अस्पताल बीमारियों से पीड़ित लाखों लोगों के लिए उम्मीद की जगह है। लेकिन अगर प्रशासनिक मुद्दों के मामले में मामूली लापरवाही किसी मरीज की जान ले ले तो क्या होगा? बालासोर के नीलगिरी उप-मंडलीय अस्पताल से ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि निर्माण कार्य के चलते अस्पताल के शौचालय के पास बेतरतीब ढंग से बिछाई गई केबल में एक मरीज का पैर फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक मरीज की पहचान अंबाझर गांव के करन सिंह के रूप में हुई है।
करन को कुछ बीमारी की शिकायत के बाद करीब पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ठीक हो रहा था और जल्द ही उसे छुट्टी मिलने की संभावना थी। आज वह दूसरे वार्ड में शौचालय जा रहा था, क्योंकि उसके अपने वार्ड में मौजूदा शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं था, तभी यह घटना हुई। मृतक की पत्नी बुदुनी सिंह ने कहा, “मेरे पति का इलाज चल रहा था। वह गिर गए और उनकी मौत हो गई।”
चश्मदीद एस.के. जमीर बक्स ने बताया, “मरीज का पैर बेतरतीब तरीके से बिछाई गई केबल की तारों में फंस गया, जिससे वह गिरकर मर गया।” नीलगिरी ए.डी.एम.ओ. सरोजिनी प्रधान ने बताया, “मरीज क्यों आया और वास्तव में क्या हुआ, इसकी जांच की जाएगी। काम चल रहा है और ठेकेदार को पहले ही केबल हटाने के निर्देश दिए गए थे और उसे चेतावनी भी दी गई थी।”
- CM धामी ने महिला हॉकी प्लेयर से की मुलाकात, कहा- एशियाई चैंपियनशिप में मनीषा चौहान ने प्रदेश और देश का बढ़ाया सम्मान
- ‘तेजस्वी यादव पूरे खानदान की पगड़ी उतार कर जनता के बीच रख दें, तब भी सत्ता नहीं मिलेगी’, मंत्री ने दिया रामगढ़ का उदाहरण
- CM डॉ. मोहन ने की ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान को सफल बनाने की अपील, कहा- बेटी और बहनों की सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
- महिला सशक्तिकरण का शंखनाद: 25 हजार कन्याओं ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का किया पाठ, देखें VIDEO
- लगता है यमराज छुट्टी पर थे…चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसा युवक, ‘देवदूत’ बनकर RPF कर्मी ने बचाई जान, देखें VIDEO