विक्रम मिश्र, लखनऊ. केंद्र सरकार के DoPT (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) की ओर से 2024 बैच के IAS के लिए अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को राज्य कैडर आवंटित कर दिया गया है. जिसमें कुल 20 युवा IAS अफसरों को उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित किया गया है.

2014 की IAS टॉपर शक्ति दुबे को मनमर्जी का होम कैडर यूपी आवंटित किया गया है. कोमल पुनिया उत्तराखंड, मयंक त्रिपाठी को यूपी कैडर मिला है. इसके अलावा ऊपरी रैंकिंग में हरियाणा के आदित्य विक्रम अग्रवाल, बिहार के हेमंत, संस्कृति त्रिवेदी, महाराष्ट्र की रिया सैनी, शिवांश सुभाष जागड़े को यूपी कैडर में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें : घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाई जा सकती… SC की टिप्पणी पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया, प्रदेशवासियों से की अपील, बोले- सुरक्षा ही समृद्धि का आधार

यूपी के शिवम सिंह, सिद्धार्थ सिंह,स्वेता, संदीप कुमार,राम भरोसे सरन को भी होम कैडर मिला है. जबकि बाहरी राज्यों से संबंधित उत्तराखंड की सनोली गौतम, राजस्थान की रेखा सियक, आयुष जायसवाल, अपूर्वा सिंह, आयुष सैनी,मुकुल खंडेलवाल और तमिलनाडु के थंगैयारासन टी को यूपी कैडर आवंटित किया गया है. DoPT द्वारा राज्य कैडर आवंटित करने के बाद प्रोबेशन के लिए जल्द संबंधित राज्यों को रिपोर्ट करना होगा. जिसके बाद शासन, जिलों में SDM की पहली तैनाती प्रदान की जाएगी.