कोरिया. जिला मुख्यालय कोरिया से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर जनकपुर के लोगों में अब काफी खुशी देखी जा रही है. यहां कि महिलाओं को अब सिजेरियन ऑपरेशन के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. जनकपुर में पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन से शिशु ने जन्म लिया है. इस खबर के मिलने के बाद से समूचे वनांचल के लोगों में खुशी का माहौल है.
वहीं, अब इसे लेकर लोगों ने क्षेत्र के विधायक और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरों के प्रति आभार जताया है. यह पहला मौका है जब जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन से प्रसव हुआ है. इसके पहले यहां के लोग ऑपरेशन की नौबत आने पर महिला मरीजों को शहडोल और मनेंद्रगढ़ ले जाया करते थे.
इसे भी पढ़ें – Promotion Breaking : प्रधान आरक्षकों को मिला नए साल का तोहफा, बनाए गए सहायक उपनिरीक्षक, देखें सूची …
जनकपुर के लोगों को इस सुविधा के शुरू होने से काफी सहूलियत होगी. आज इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा, मनेंद्रगढ़ बीएमओ डॉ सुरेश तिवारी के साथ स्वास्थ्य अमला मौजूद रहे. क्षेत्र के लोगों ने जनकपुर में इस सुविधा के शुरू होने पर क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरों के प्रति आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें – बिलासपुर जिले को बी ग्रेड सिटी बनाने भारत सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना …
वहीं, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार जनकपुर में सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा मिलने से यहां के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस उपलब्धि पर विधायक गुलाब कमरो का कहना है कि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुधार दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है. आने वाले समय में यहां के अस्पताल में हर तरह के संसाधन लोगों को मिले इसके लिए वे प्रयासरत हैं.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक