नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक हैरानी वाला कॉल मिला है. कॉलर ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के नाम से कॉल किया. पुलिस ने बताया कि कॉलर ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की निजी सचिव विभव पीट रहा है. ये कॉल सीएम हाउस से की गई. पुलिस को पीसीआर पर ऐसे दो कॉल आए. इसके बाद पुलिस मुख्यमंत्री निवास पहुंची. हालांकि मौके पर स्वाति मालीवाल नहीं मिली. पुलिस ने कॉल की सच्चाई जानने के लिए जांच शुरू कर दी हैं.
स्वाति मालीवाल ने पुलिस को कॉल करके सीएम केजरीवाल पर पीए से पिटवाने का आरोप लगाया. पुलिस को सुबह करीब 10 बजे के आसपास कॉल मिली. सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को कॉल करके सीएम केजरीवाल पर पीए से पिटवाने का आरोप लगाया. पुलिस को सुबह करीब 10 बजे के आसपास कॉल मिली. बताया जा रहा है कि जब पुलिस सीएम आवास पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं. कहा जा रहा है कि वो सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं. हालांकि अभी स्वाति मालीवाल की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है.
कपिल मिश्रा ने पुलिस के सीएम हाउस पहुंचने पर उठाए सवाल
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी ? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की ? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा ? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो.’
मुख्यमंत्री आवास से क्यों करना पड़ा कॉल?
कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के कहने पर नौकर बिभव द्वारा पिटाई, अगर ये सच है तो देश में किसी भी CM हाउस में इतना बड़ा पाप पहले कभी नहीं हुआ. केजरीवाल ने स्वाति को क्यों पिटवाया ? काश ये खबर झूठ हो, अगर सच है तो हम स्वाति मालविका को अकेला नहीं पड़ने देंगे , न्याय दिलायेंगे.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस, स्वाति मालिवाल, आम आदमी पार्टी या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने जरूर सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी शुरू कर दी है. भाजपा नेता अमिल मालवीय ने एक्स पर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के PA ने उन पर हमला किया. दिल्ली सीएम के आवास से फोन किया गया. याद रखें केजरीवाल की गिरफ्तारी पर स्वाति मालीवाल चुप रहीं थीं. वास्तव में उस समय वह भारत में भी नहीं थीं और लंबे समय तक नहीं लौटीं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक