नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कॉल स्पूफिंग के जरिए ठगी करने करने वाले 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन ठगों ने बड़े अधिकारियों के अलावा एक प्रदेश के मुख्यमंत्री दफ्तर के नंबर से स्पूफिंग के जरिए कॉल किया था. एक नेता से 2024 में लोकसभा का टिकट दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए एडवांस भी ले लिए. 

 ये गैंग मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO), खुफिया विभाग समेत अन्य विभाग के बड़े-बड़े अफसरों के नाम पर कई ठगी की है. कई नेता और आईपीएस अफसर इस गैंग के शिकार हो चुके हैं.

 इस मामले में पुलिस ने 46 वर्षीय जस्टिन मोहनलाल परेरिया, 36 वर्षीय नरेश कुमार और 33 वर्षीय उसके चचेरे भाई दशरथ मकवाना को गुजरात से जबकि 22 वर्षीय हिमांशु सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये सभी पहले मल्टिलेवल मार्केटिंग और क्रिप्टो करेंसी बिजनेस से जुड़े थे. लेकिन बाद में इन लोगों के मन में आसान कमाई का रास्ता चुन लिया. पुलिस ने गैंग के खिलाफ कार्रवाई 17 फरवरी को दर्ज एक एफआईआर पर की. एक सरकारी अधिकारी ने पुलिस से ठगी की शिकायत की थी.