प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. कलेक्टर बनकर लोगों को फोन कर रकम की उगाही करने का मामला सामने आया है. कबीरधाम पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि युवक पूर्व में भी इसी तरह कलेक्टर के नाम से लोगों से ठगी कर चुका है.

सिघनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी जंगल के रहने वाले चंद्रनारायण साहू के मोबाइल पर एक अननोन मोबाइल नंबर से फोन आया, जो अपने आपको जिले का कलेक्टर बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिले का कलेक्टर बोल रहा हूं. आपके गांव में विकास कार्यों की स्वीकृति दी है, उसके एवज में वह उनके दिए गए यूपीआई आईडी पर ऑनलाइन पेमेंट डाल दें. युवक को इस तरह जिले के कलेक्टर के नाम से फोन कर राशि की मांग करने पर शक हुआ और उन्होंने इस संबंध में सिंघनपुरी थाने में उक्त मोबाइल नंबर और अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त मोबाइल नंबर की जांच कर मोबाइल धारक आरोपी दिनेश अजगल्ले,निवासी डेली चैक थाना रकसा, जिला झांसी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि वह पूर्व में भी इसी तरह से जिला कलेक्टर के नाम से लोगों से ठगी कर चुका है. पुलिस को जांच के दौरान उक्त आरोपी से दो मोबाइल फोन भी मिले, जिन्हें जब्त किया गया. आवेदक चंद्रनारायण साहू की जागरूकता के चलते वह ठगी का शिकार होने से बच गया.

इसे भी पढ़ें : एक बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं 5 लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़ डाले, देखें Video

ऑनलाइन सट्टा के गिरफ्त में युवा : CG में महादेव एप की तरह राधे एक्सचेंज में रोजाना लग रहे करोड़ों के दांव, दूसरों राज्यों में भी पैर पसार रहा नेटवर्क

CG में 5 साल का हाथी शावक घायल : वन्यप्राणी विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे शावक का इलाज, स्थिति चिंताजनक

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित