योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में मुरैना के लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में रात के समय चौकीदार और महिला चपरासी के बेटे ने एक युवक को शराब पिलाने के बहाने बुलाया। इसके बाद तीनों ने पहले बैठकर शराब पी, इसके बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें दोनों ने मिलकर युवक को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा।
अतिक्रमण हटाने के दौरान विवादः निगम अधिकारियों और पूर्व पार्षद के बीच हुई जमकर बहस
जानकारी के अनुसार, मुड़ियाखेरा निवासी अशू उर्फ नवीन जाटव (28) को उसका पड़ोसी लाखन जाटव (विद्यालय में चौकीदार) रात के समय स्कूल में शराब पिलाने के बहाने ले गया। वहीं महिला चपरासी का बेटा हेमंत नागर भी वहां पहुंच गया। इसी बीच चौकीदार लाखन जाटव अशू से पुरानी रंजिश रखता था। शराब पीने के दौरान बहस बढ़ी और लाखन व हेमंत ने अशू को गालियां देना शुरू कर दिया।
इसके बाद उसकी लात घूंसों से मारपीट कर दी। जिससे उसे चोटें आईं। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आशू जाटव की फरियाद पर लाखन जाटव व हेमंत नागर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक