दिलशाद अहमद,सूरजपुर. पत्थरगड़ी की आग धीरे-धीरे जशपुर से निकल कर प्रदेश के अन्य जिलों में फैलती जा रही है. यही कारण है कि एक के बाद एक पार्टी पत्थरगड़ी के समर्थन में आ रही है. इसी कड़ी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी पत्थरगड़ी को अपना समर्थन दिया है.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पत्थरगड़ी के समर्थन में आज एक रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ जोरादार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने सरकार द्वारा पत्थरगड़ी को असवैधानिक करार देने पर विरोध जताया है, साथ ही मांग की है कि सरकार इसकी व्यख्या करते हुए अपना रूख स्पष्ट करें. इसके अलावा प्रदर्शन कारियों ने जशपुर में हुई गिरफ्तारी के विरोध में पूरे संभाग में 16 मई को पूरे संभाग में आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.