शिखिल ब्यौहार, भोपाल। नवरात्रि का पावन पर्व आते ही भोपाल की सड़कों पर उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है, लेकिन इस बार गरबा पंडालों के बाहर एक नया विवाद गरमा रहा है। हिंदू संगठनों ने ‘गरबा जिहाद’ से बचाव के नाम पर सख्त गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। पंडालों के बाहर होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, जिनमें जूते-चप्पल और लट्ठ की तस्वीरें हैं, और चेतावनी साफ है – ‘जिहादियों’ का आना सख्त मना! पकड़े गए तो ‘घर वापसी’ कराई जाएगी। 

READ MORE: MP में फ्री राशन पाने वालों के लिए खुशखबरी: PDS में जुड़ेंगे 15 लाख से अधिक लोगों के नाम, ई-केवाईसी से  नए आवेदनों को मिलेगी मंजूरी  

दरअसल, मध्य प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बीच हिंदू संगठन अलर्ट मोड में हैं। भोपाल के अवधपुरी इलाके में श्री कृष्ण सेवा समिति ने सबसे पहले कदम उठाया। उनके कार्यकर्ता हाथों में लट्ठ लिए होर्डिंग लगा रहे हैं, जिन पर लिखा है – “गरबा पंडाल में प्रवेश के लिए नियम: माथे पर तिलक लगाएं, हाथों में कलावा बांधें, आधार कार्ड दिखाएं, गंगाजल-गोमूत्र का आचमन करें, और वराह देवता व मां दुर्गा की तस्वीर का नमन करें।

READ MORE: कांग्रेस के बड़े नेताओं को खतरा ! पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले- सरकार करा रही जासूसी, बीजेपी का तंज- कांग्रेस को अपने आप से खतरा

हिंदू संगठनों का कहना है कि ये कदम NFSA की तरह पारदर्शिता लाने के लिए हैं – सच्चे भक्तों तक ही गरबा पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के नेता बोले, “गरबा महज डांस नहीं, मां दुर्गा की पूजा है। गैर-हिंदुओं का प्रवेश लव जिहाद को बढ़ावा दे सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H