रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है प्रथम चरण पर 18 सीटों के लिए शनिवार यानि आज शाम 5 बजे प्रचार प्रसार का दौर थम जाएगा. प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क और प्रचार कर सकता है. मतदान के 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा.

वहीं सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होने वाली 10 सीटों के लिए प्रत्याशी शनिवार दोपहर तीन बजे तक ही प्रचार कर पाएंगे. चुनाव प्रचार रुकने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे. प्रत्याशी प्रचार थमने के बाद डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगे. इस दौर की 18 सीटों के लिए वोट अपील वाले विज्ञापन केवल 3 और 5 बजे शाम तक ही प्रसारित किए जा सकेंगे.

12 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम पांच बजे तक प्रचार का शोर थम जाएगा. 12 नवंबर को राज्य के 18 नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान होना है. जिसका चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएगा.

ये हैं 18 विधानसभा सीट

कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, राजनांदगांव,  खैरागढ़, डोंगरगढ़, खुज्जी, मोहला मानपुर समेत डोंगरगांव शामिल है.