Arvind Kejriwal resigned: आबकारी नीति घोटाला (excise policy scam) मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे (Arvind Kejriwal resigned) का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। दिल्ली सीएम ने अगले चुनाव होने तक सीएम नहीं रहने की बात कही। वहीं दिल्ली के अगले सीएम को लेकर भी AAP में माथापच्ची शुरू हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में सबसे आगे नाम आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) का चल रहा है। आतिशी वर्तमान में केजरीवाल सरकार में शिक्षा और जल संसाधन मंत्री हैं।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता जब जेल में थे, तब आतिशी ने हर मोर्चे पर पार्टी की आवाज बुलंद की। केजरीवाल की पत्नी के साथ भी वो हर मंच पर डटी रहीं। वो उन नेताओं में शुमार हैं, जिन पर केजरीवाल सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री? दिल्ली सीएम ने बताया अपना अगला प्लान- Arvind Kejriwal resigned

सीएम पद छोड़ने का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने ये भी कहा है, मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. जिस मामले में केजरीवाल आरोपी हैं, उसी केस में उनके करीबी सिसोदिया भी जेल में रह चुके हैं। ऐसे में अधिक संभावना यही है कि वो आतिशी को सीएम पद की जिम्मेदारी दे सकते हैं। ऐसा न करके अगर वो सिसोदिया का नाम आगे बढ़ाते हैं तो बीजेपी को केजरीवाल पर हमला करने का मौका मिल जाएगा, जो कि केजरीवाल किसी भी हालत में नहीं देने वाले हैं।

Anil Vij: बीजेपी नेता अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा, कहा- मैं बदलूंगा हरियाणा की तस्वीर- Haryana Assembly Election 2024

केजरीवाल का जेल से आना, फिर अचानक इस्तीफा दे देना, ये महज इत्तेफाक नहीं हो सकता। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि केजरीवाल ने सोची समझी रणनीति के तहत ये ऐलान किया है। अपनी चिरपरिचित इमोशनल पॉलिटिकल अप्रोच के जरिए वो जनता को अपने पाले में करना चाहते हैं। ऐसे में आतिशी को सीएम पद की जिम्मेदारी देकर बीजेपी पर और तीखे हमले भी बोल सकते हैं। उनके फैसले के पीछे दो और कारण भी हो सकते हैं।

‘सुधांशु त्रिवेदी अपना इलाज कराएं वरना…’, BJP प्रवक्ता की बात पर भड़के AAP नेता सौरभ भारद्वाज- Saurabh Bhardwaj On Sudhanshu Trivedi

आतिशी की मजबूत दावेदारी की ये दो वजह

केजरीवाल सरकार में आतिशी के पास 14 विभागों की जिम्मेदारी है, जो कि दिल्ली सरकार में किसी मंत्री के पास इस समय सबसे ज्यादा संख्या है। इसमें वित्त, शिक्षा और लोक निर्माण विभाग जैसे प्रमुख मंत्रालय हैं। यह बताता है कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में उनका कितना बड़ा रोल है।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H