कुंदन कुमार, पटना. DM slapped the candidate: राजधानी पटना में आज शुक्रवार (13 दिसंबर) को बीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा चल रही है. इस दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के बाद कई अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस बल के साथ पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर भी पहुंचे. जिलाधिकारी को देख अभ्यर्थी और ज्यादा उग्र हो गए उसके बाद जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारा है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना पर डीएम चंद्रशेखर सिंह की प्रतिक्रिया

घटना को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि, बापू परीक्षा केंद्र पर लगभग 12,000 बच्चों की परीक्षा पड़ी थी. एक परीक्षा हॉल में 288 बच्चों की बैठने का प्रबंध था. ऐसे में एक परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र की पेटी में 288 प्रश्न पहुंचने चाहिए थी, लेकिन जो प्रश्न पत्र पहुंच उसमें 192 प्रश्न पत्र ही थे. ऐसे में दूसरे परीक्षा हॉल से प्रश्न पत्र लेना पड़ा, अभ्यर्थियों की नाराजगी थी की सील बंद लिफाफे में प्रश्न पत्र आनी चाहिए थी.

हालांकि, केंद्रीय सुपरिंटेंडेंट ने समझाया कि सील बंद लिफाफा परीक्षा केंद्र पर ही खुला है और दूसरे क्लास रूम में खोलकर उनके कमरे में लाया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पेटी में 192 प्रश्न पत्र ही थे, जबकि क्लासरूम में बच्चों के बैठने की क्षमता अधिक थी. कई अभ्यर्थी मान गए. लेकिन एक अभ्यर्थी को ही समझाने में थोड़ा समय लगा.

डेढ़ सौ अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि, सेंट्रल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि अभ्यर्थियों को 15 -20 मिनट का जो अतिरिक्त समय गया है. वह अलग से दिया जाएगा, लेकिन लगभग डेढ़ सौ परीक्षार्थी नहीं माने और ओएमआर शीट प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा हॉल से बाहर निकल गए और हंगामा करने लगे. बाकी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है. हालांकि लगभग डेढ़ सौ छात्रों ने हंगामा किया है, जबकि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है और प्रश्न पत्र की पेटी क्लासरूम में ही खोली गई है.

उन्होंने कहा कि, यह जरूर हुआ कि प्रश्न कम होने पर दूसरी पेटी, जो क्लास रूम में खुली उसके बाकी प्रश्न को दूसरे क्लास रूम में भी बांटा गया. इन सब की सूचना हमने बीपीएससी को दे दिया है. यहां परीक्षा रूम से निकलकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे. करीब 11500 अभ्यर्थियों ने यहां परीक्षा दिया है कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- राज्य के सभी जिलों में होगा ‘बिहार रूरल लीग’ का आयोजन, इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगा मौका