अमृतसर. अमृतसर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ने के लिए उमीदवार 7 मई से 14 मई तक अपना नोमिनेशन फार्म जमा कर सकेंगे. ये नॉमिनेशन फॉर्म डीसी कार्यालय के कमरा नंबर 103 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा सकते हैं.

उक्त जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी व डीसी घनशाम थोरी ने बताया कि सभी दलों के प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी चाहवान नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल करते समय जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय के 100 मोटर के दायरे में अपने सहित 5 से अधिक व्यक्तियों के साथ नहीं आ सकता है.

उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि इस चार अमृतसर में 19.91 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1045018 पुरुष और 946434 महिलाएं, 74 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.


जिला चुनाव अधिकारी घनशाम बोरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 15 मई को नॉमिनेशन फॉर्म की जांच की जायेगी और 17 मई तक फार्म वापस लिए जा सकेंगे. 1 जून को वोटिंग और 4 जून को काउंटिंग होगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवार 95 लाख रुपए तक सार्च कर सकेंगे और नामांकन शुल्क सामान्य के लिए 25 हजार रुपए और रिजर्व के लिए 12.5 हजार रुपए होगा. उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति एवं दिव्यांगजन भी घर बैठे अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे, जिनकी संख्या 18321 एवं 17098 है. उन्होंने बताया कि इस बार 50221 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


इस मौके पर पुलिस कमिश्नर दुखीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मान्यता प्राप्त पार्टियों के उम्मीदवारों को 6 और चाकी उम्मीदवारों को 2 गनमैन दिए जाएंगे. जिला देहाती पुलिस प्रमुख सतिंदर सिंह ने कहा कि हम शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस दौरान एडीसी ज्योति बाला, एसडीएम मनकवल सिंह चहल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.