संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में ‘बिब्बो जान’ बनकर अपनी अदाओं से सबको घायल करने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) में पहुंच चुकी हैं. वहीं, अब कान्स से ‘बिब्बो जान’ का लुक सामने आ गया है. सामने आए फोटोज में वो सनफ्लावर के फूल की तरह चमक रही हैं.

बता दें कि अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने कान्स में येलो कलर की सनफ्लावर प्रिटेंड ड्रेस पहना हैं. इस ड्रेस में उन्हें देखकर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को खूबसूरती से सजाया है. वो अपने स्टाइलिश अंदाज और सादगी से सबको मात दे रही हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

इस डिजाइनर की थी ड्रेस

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) का ये ड्रेस फेमस डिजाइनर गौरी और नैनिका के फॉल विंटर 2024 कलेक्शन का हिस्सा है. अदिति को सनम रतनसी ने स्टाइल किया था. एक्ट्रेस इस लुक में काफी एलिगेंट लग रही थी. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

मिनिमल जूलरी की स्टाइल

बता दें कि अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने अपने इस लुक को गोल्डन जूलरी के साथ कंप्लीट किया था. वह लिटमस इंडिया के गोल्ड प्लेटेड ड्रॉप ईयररिंग्स पहने नजर आईं, जिसमें वाइट मोती भी लगा था. साथ ही उन्होंने मिशो डिजाइन और Equivalence की मैचिंग रिंग्स भी स्टाइल की थी. वहीं, हील्स की बात करें तो वह Gianvito Rossi ब्रांड के थे. ऐसे में सिर से लेकर पांव तक अदिति एकदम परफेक्ट लग रही थीं.