मनोज उपाधयाय, मुरैना। सरायछौला थाना क्षेत्र के नायकपुरा के बीहड़ों में चलाए जा रहे जुआ के फड़ पर सीएसपी ने टीम बनाकर शुक्रवार की देर शाम छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से आठ जुआरियों को पकड़ा। इसके साथ ही 1.72 लाख रुपये भी बरामद किए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआइ सरायछौला जितेंद्र नगाइच को लाइन अटैच कर दिया। वहीं एसआई संतोष बाबू गौतम और बीट प्रभारी पुष्पेंद्र को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को नायकपुरा में बड़ा जुआ के फड़ संचालित किए जाने की सूचनाएं मिल रहीं थी। जिसमें पुलिस की संिलप्तता की भी सूचना थी।

इसके बाद एसपी ललित कुमार शाक्यवार ने सीएसपी अतुल सिंह और साइबर प्रभारी सचिन पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की। इसके बाद टीम ने बिना सरायछौला पुलिस के मौके पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से आठ जुआरियों को धर दबोचा। इसके साथ ही पुलिस ने एक लाख 72 हजार रुपये भी बरामद किए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सरायछौला टीआइ को लाइन अटैच कर दिया। वहीं एक एसआई और बीट प्रभारी आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।