शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक अभी भी जारी है। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है। जहां अचानक 7 साल के मासूम बच्चे पर कुत्तों का झुंड लपक गया। बच्चे ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं एक स्कूल की प्रिंसिपल भी कुत्तों के शिकार होने से बाल-बाल बचीं।

महाकाल मंदिर के सामने बने रेस्टोरेंट में लगी आग, मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह 

कोहेफिजा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवारा कुत्तों का झुंड अचानक 7 साल के बच्चे पर लपक गया। बच्चे ने दौड़कर अपनी जान बचाई। वहीं इसी क्षेत्र के एक स्कूल की प्रिंसिपल पूजा भाटिया ने बताया कि वह कुत्तों का शिकार होते बचीं। उन्होंने बताया कि, वे घर के बाहर फोन पर बात करते हुए टहल रही थी। तभी 4 से 6 कुत्तों ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद उन्होंने चिल्ला कर अपनी जान बचाई।

जबलपुर लोकसभा चुनावः आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कुल 22 अभ्यर्थी मैदान में, आज फार्म की समीक्षा

रहवासियों का कहना है कि इलाके में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। इसकी शिकायत भी नगर निगम से कराई गई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दोनों ही घटनाओं के वीडियो नगर निगम के वार्ड पार्षद और महापौर के दिए गए लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H