रायपुर. मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज से पूरी राजधानी गूंज उठी थीं. जी हां, मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने यहां अपनी लाइव परफॉर्मेंस से सभी फैंस को काफी खुश कर दिया है. विधानसभा रोड स्थित श्रीराम बिजनेस पार्क में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बतौर सेलेब्रीटी गेस्ट मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को आमंत्रित किया गया था. जुबिन की आवाज सुनने शाम 7 बजे से हजारों फैंस पहुंचने लगे थे. जुबिन के दीदार के लिए लोग काफी उत्सुक थे.

श्रीराम बिजनेस पार्क में बने स्टेज पर जैसे ही सिंगर जुबिन की एंट्री हुई लोगों ने पूरी दीवानगी और जोरशोर के साथ जुबिन नौटियाल का स्वागत किया. तो वहीं, जुबिन ने भी हैलो रायपुर कहकर अपने फैंस का जोश बढ़ाया. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने कई सुपरहिट गाने गाए. जिसमें रातां लम्बियां… दिल का दरिया… कुछ तो बता जिंदगी… शामिल है. इस गानों में परफॉर्म कर जुबिन नौटियाल ने रायपुरियंस को काफी एंटरटेन किया. इस कार्यक्रम के फोटोज भी काफी शानदार हैं. इसे आलोक शर्मा और गणेश शर्मा ने क्लिक किया है. pic xclusive

बता दें कि जुबिन नौटियाल ने फिल्म शौकीन्स में मेहरबानी गाने से बॉलीवुड में एंट्री किया है. ये गाना 15 से 20 मिनट में रिकॉर्डिंग कर डब हो गया था. जुबिन नौटियाल को उनके बेहतरीन गानों के लिए जाना जाता हैं. आज के समय में जुबिन नौटियाल की जबरदस्त फैंन फोलोइंग हैं. उनका हर एक गाने सुपरहिट साबित होता हैं.

17 साल की उम्र में हुए थे रिजेक्ट

17 साल की उम्र में जुबिन नौटियाल सिंगर बनने के लिए मुंबई आ गए थे. उस वक्त उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ का ऑडिशन दिया मगर वो रिजेक्ट हो गए. ‘इंडियन आइडल’ से रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने अपनी आवाज को तराशने में जितोड़ मेहनत की है. मेहरबानी से पहले उनका एक गाना फिल्म सोनाली केबल का गाना एक मुलाकात से उन्हें पहचान मिलने लगी. ‘बजरंगी भाईजान’ का ‘कुछ तो बता जिंदगी’, ‘ओके जानू’ का ‘हम्मा हम्मा’ और ‘बादशाहो’ फिल्म का ‘कह दूं तुम्हें’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए और आज उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन और कामयाब सिंगर्स में की जाती है.

मिला है ये अवार्ड

जुबिन नौटियाल को बजरंगी भाईजान के उनके गाने “जिंदगी कुछ तो बता” के लिए 8वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स 2016 में अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था. ज़ी बिजनेस में राइजिंग म्यूजिकल स्टार अवार्ड (2015) पुरस्कार भी उनकी एक और उपलब्धि है.

बता दें कि जुबिन नौटियाल का जन्म देहरादून में माता-पिता राम और नीना के घर हुआ था. उनके पिता राम शरण नौटियाल उत्तराखंड में एक व्यापारी और राजनीतिज्ञ हैं और उनकी मां नीना नौटियाल एक व्यवसायी और एक गृहिणी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आठवीं कक्षा तक सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून से की. इसके बाद उन्होंने वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून में अपनी स्कूली शिक्षा जारी रखी, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से एक विषय के रूप में संगीत का अध्ययन किया और शास्त्रीय संगीत में एक आधार बनाया.