चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई. मैं उम्मीद करूंगा कि वे बॉर्डर एरिया पर विशेष ध्यान देते हुए लोगों की रक्षा करेंगे, क्योंकि सीमा पार से सुरक्षा को खतरा बना रहता है. उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

किसानों के बिजली और पानी के बिल होंगे माफ, कटे बिजली कनेक्शन होंगे बहाल: चरणजीत चन्नी

सुखबीर सिंह बादल ने भी दी बधाई

 

शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देता हूं. समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं वाली पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मैं उन्हें रचनात्मक भूमिका निभाने का आश्वासन देता हूं. कामना करता हूं कि वे लोगों से किए वादों को पूरा करें.

नेता प्रतिपक्ष हरप्रीत चीमा ने भी दी बधाई

 

पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरप्रीत चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पूरी लीडरशिप की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई. उम्मीद है कि चन्नी अपनी चार-पांच महीने की पारी के दौरान कांग्रेस की ओर से 2017 में किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे.

चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के नए सीएम, सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी बने डिप्टी सीएम

चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के नए सीएम

 

पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर आज चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली. उन्हें राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलाई. वहीं ओमप्रकाश सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा डिप्टी सीएम बने. चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी.

PM मोदी ने चरणजीत चन्नी को CM बनने पर दी बधाई, सुरजेवाला ने भी बताया ऐतिहासिक

पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं चरणजीत सिंह चन्नी

 

चन्नी पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं. उन्‍हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र का कद्दावर कांग्रेस नेता माना जाता है. चरणजीत सिंह चन्‍नी 2007 से विधायक हैं और श्री चमकौर साहिब से विधायक हैं. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में भी वे मंत्री थे.

BJP Leader Detained At Railway Station, Slams Maharashtra Government

सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी बने डिप्टी सीएम

 

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली. वे कैप्टन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. डेरा बाबा नायक से सुखजिंदर सिंह विधायक हैं. वे जेल और सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. वहीं पंजाब के पूर्व मेडिकल शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया गया है.