चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून वापस करवाएंगे.

चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के नए सीएम, सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी बने डिप्टी सीएम

किसानों का बिजली, पानी बिल होगा माफ- चन्नी

 

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि किसानों के कटे बिजली कनेक्शन बहाल होंगे. उन्होंने कहा कि वे किसानों के लिए सबकुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हैं. चन्नी ने कहा कि किसानों के बिजली और पानी बिल माफ किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसानी डूबी तो हिंदुस्तान डूब जाएगा. पंजाब के नए सीएम ने कहा कि किसानों पर अगर आंच आी, तो वे अपनी गर्दन पेश कर देंगे.

राहुल गांधी क्रांतिकारी नेता- चन्नी

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें क्रांतिकारी नेता बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मजदूर के बेटे को सीएम बनाया. उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों की आवाज बनूंगा. मैंने बहुत गरीबी देखी है, मैं गरीबों का नुमाइंदा बनूंगा, अमीरों का नहीं. चन्नी ने कहा कि मुझे वही लोग चाहिए, जो काम करते हों. उन्होंने कहा कि वे देश की अखंडता के लिए खड़े रहेंगे.

PM मोदी ने चरणजीत चन्नी को CM बनने पर दी बधाई, सुरजेवाला ने भी बताया ऐतिहासिक

रेत माफिया को चेतावनी

 

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में रेत माफिया के लिए जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के भी सारे मुद्दे हल होंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह का योगदान अतुलनीय: चन्नी

 

चन्नी ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के योगदान को अतुलनीय बताया और कहा कि सरकार के बचे हुए सारे काम पूरे होंगे.

C’garh First Indian State to Draft Policy for the Third Gender: CM Baghel

पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर आज चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली. उन्हें राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलाई. वहीं ओमप्रकाश सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा डिप्टी सीएम बने. चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी.

पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं चरणजीत सिंह चन्नी

 

चन्नी पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं. उन्‍हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र का कद्दावर कांग्रेस नेता माना जाता है. चरणजीत सिंह चन्‍नी 2007 से विधायक हैं और श्री चमकौर साहिब से विधायक हैं. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में भी वे मंत्री थे.

BJP Leader Detained At Railway Station, Slams Maharashtra Government

सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी बने डिप्टी सीएम

 

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली. वे कैप्टन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. डेरा बाबा नायक से सुखजिंदर सिंह विधायक हैं. वे जेल और सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. वहीं पंजाब के पूर्व मेडिकल शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया गया है.