नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल का नाम हटा दिया है. जिसके बाद से काफी सवाल उठ रहे हैं. युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को वर्ल्ड कप टी20 मैं जगह दी गई है.

बावजूद इसके युजवेंद्र चहल भारत के बेहतरीन टी20 गेंदबाज माने जाते हैं. लेकिन IPL-14 में रविवार को खेले गए मैच में राहुल चाहर का पर्फोर्मेंस कुछ खास नहीं रहा. जिसके बाद से बातें सामने आनी लगीं कि अगर टी20 वर्ल्ड कप में भी राहुल चाहर का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो वह टीम इंडिया की लुटिया डुबो सकते हैं.

इसे भी पढे़ं : जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड, कोहली के इस क्लब में हुए शामिल …

आईपीएल में खराब हुआ पर्फोमेंस

राहुल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. राहुल चाहर ने 4 ओवर में 22 रन लुटाए. इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. राहुल चाहर के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि विरोधी बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही थी.

आज है इन टीमों के बीच मुकाबला

आईपीएल-14 (IPL-14) के दूसरे चरण में आज यानी कि सोमवार को KKR और RCB के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा. KKR टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन और RCB की कप्तानी विराट कोहली संभालेंगे. वहीं कल के मैच में 20 रनों से धोनी की कप्तानी वाली टीम यानि CSK ने बाजी मारी.

इसे भी पढे़ं : IPL-14 : KKR और RCB के बीच मुकाबला, विराट कोहली और इयोन मोर्गन होंगे आमने-सामने