दिल्ली. मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपना 100वां मुकाबला खेला है. खास बात तो यह है कि उन्होंने ये सभी मुकाबले मुंबई इंडियंस (MI) की जर्सी में ही खेला है.

बता दें कि आईपीएल में एक टीम के लिए 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 199 मैच खेल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें – Kohli के फैंस के लिए एक और बुरी खबर, IPL 2021 के बाद ये करने जा रहे Virat…

इस खास उपलब्धि के लिए मुंबई टीम ने मुकाबले से पहले बुमराह को एक विशेष जर्सी भी दी थी, जिसमें 100 नंबर लिखा हुआ था. बुमराह के अलावा CSK के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी आईपीएल में अपनी टीम के लिए 100वां मुकाबला खेला है. बुमराह ने अपने इस 100वें आईपीएल मुकाबले को खास बनाते हुए 33 रन देकर 2 विकेट चटकाया है.

बता दें कि IPL के इतिहास में अबतक 6 खिलाड़ियों ने ही किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 100 या उससे ज्यादा मुकाबला खेला हैं. जिसमें कोहली, ब्रावो और बुमराह के अलावा कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन और लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है, जिसके नाम यह अनोखी उपलब्धि है.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

वहीं, कल के मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है. वह इस जीत के साथ अंक तालिका में चेन्नई टॉप पर पहुंच गई है. CSK ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी.

इन खिलाड़ियों ने खेला IPL में एक टीम के लिए 100 या उससे ज्यादा मैच

199* – विराट कोहली (RCB)
172* – कीरोन पोलार्ड (MI)
124* – सुनील नरेन (KKR)
122 – लसिथ मलिंगा (MI)
100* – जसप्रीत बुमराह (MI)
100* – ड्वेन ब्रावो (CSK)