Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह महिला तस्कर अपने पर्स में ब्राउन शुगर छिपा कर ले जा रही थी जिसकी कीमत 75 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर इसके कब्जे से 155 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर नशे के सिंडिकेट तक पहुंचने की जुगत में लगी है। मालूम हो कि प्रतापगढ़ जिले में पहले भी अफीम और ड्रग्स की कई तस्करी के मामले उजागर हुए है। अब पुलिस इस मामले की तफ्सीफ में जुटी है।

छोटी सादड़ी थाना अधिकारी अनिल देवल के अनुसार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कुशालपुरा निवासी पप्पू बाई मीणा को ब्राउन शुगर की तस्करी करते गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार पप्पू बाई के पर्स की तलाशी ली गई तो उसमें दो प्लास्टिक की थैलियां में गिली और सुखी ब्राउन शुगर भरी हुई थी। जिसका वजन 155 ग्राम था। पुलिस अब आरोपी महिला से ब्राउन शुगर के विषय में पूछताछ कर रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें