नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे हैं. इससे अटकलों का बाजार फिर से गर्म हो गया है. अमित शाह के बीच दोनों की मुलाकात हो रही है. इससे एक बार फिर कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगने लगे हैं.
कपिल सिब्बल ने इशारों-इशारों में साधा राहुल गांधी पर निशाना, पंजाब के हालात पर जताई चिंता
मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचे थे. इसके तुरंत पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इधर चर्चा जोरों पर थी कि कैप्टन अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि कल कैप्टन ने इन सारी अफवाहों को खारिज कर दिया था.
मैं दिल्ली अपना सामान लेने आया हूं, किसी राजनेता से मिलने का कार्यक्रम नहीं : कैप्टन अमरिंदर सिंह
उन्होंने कहा था कि वे यहां अपना कुछ सामान लेने के लिए आए हैं और उनका किसी भी राजनेता से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने भी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली यात्री ‘निजी’ है और ‘अटकलें लगाने की ज़रूरत नहीं’ है.
Rahul Gandhi Reaches Malappuram For 1-Day Kerela Visit
अपना सामान लेने आए हैं कैप्टन- रवीन ठुकराल
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट में लिखा था कि “कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली यात्रा के कुछ ज़्यादा ही अर्थ लगाए जा रहे हैं. वह निजी यात्रा पर हैं और इस दौरान वह कुछ मित्रों से मुलाकात करेंगे और कपूरथला हाउस (दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास) को खाली करेंगे. अनावश्यक अटकलें लगाने की ज़रूरत नहीं है.”
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें