चंडीगढ़। काबुल पर कब्जे के साथ ही अफगानिस्तान के तालिबानी के हाथों में जाते ही अल्पसंख्यकों को अपनी जान की चिंता सताने लगी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसे वक्त में अफगानिस्तान में बसे सिखों को बचाने विदेश मंत्री से अपील की है.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के दौरान गुरुद्वारे में 200 सिखों सहित अन्य लोगों को विदेश मंत्री डा. जय शंकर से बचाने की अपील की है. उन्होंने साथ ही आश्वासन दिया है कि अफगानिस्तान में लोगों को बचाने के लिए जो भी मदद की आवश्यकता होगी, उसमें पंजाब सरकार पूरा प्रयास करेगी.

 

इससे पहले रविवार को कैप्टन ने ट्वीट कर अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे किए जाने को लेकर चिंता जता चुके हैं. कैप्टन ने कहा था कि भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान का गठजोड़ पहले ही चिंता का विषय है. देश की सीमाओं पर अधिक सतर्कता बरते जाने के लिए कैप्टन ने केंद्र सरकार से मांग की है.