दिल्ली. महिला वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को हार मिली। मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को बाहर किया गया, जिसके बाद से ही कप्तान हरमनप्रीत की चौतरफा आलोचना हो रही थी। अब मिताली राज की मैनेजर ने हरमनप्रीत पर गंभीर आरोप लगा दिए।

मिताली राज की मैनेजर अनिशा गुप्ता ने एक ट्वीट के जरिए हरमनप्रीत को आड़े हाथों लिया है और उन्हें ‘अपरिपक्व’, ‘झूठी’ और ‘चालाक’ बताया है। ट्वीट एक असत्यापित अकाउंट से पोस्ट किया गया। हालांकि बाद में जब अनिशा से इस बारे में पूछा तो वे हामी भरते हुए अपने बयान पर कायम रहीं। ट्वीट भी कुछ घंटे बाद डिलीट कर दिया गया था।

अनिशा ने अपने ट्विट में लिखा ‘दुर्भाग्य से बीसीसीआई का मानना है कि यह राजनीति नहीं है। भारत बनाम आयरलैंड का मैच गवाह है मिताली राज का अनुभव क्या कर सकता है, लेकिन हरमनप्रीत ने वही किया जो उसे करना है। हरमनप्रीत एक मैन्यूपुलेटिव, झूठी, नादान, अयोग्य कप्तान है।’

एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए अनिशा कहती हैं, ‘मैं नहीं जानती की अंदर क्या चल रहा है, चूंकि मैचों का प्रसारण हो रहा है, तो हम देख सकते हैं कि कौन प्रदर्शन कर रहा है और कौन नहीं। हम देख सकते हैं कि मिताली के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी क्या हो रहा है। इसके पीछ काफी गहराई है, जिसे देखने की जरूरत है।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने ट्वीट पर पछतावा है, तो उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि मैं ज्यादा गुस्से में हूं, लेकिन यह बात सही जगह से आई है क्योंकि मैं गलत के साथ खड़ी नहीं रह सकती। जिस तरह का फेवरेटिज्म दिखाया जा रहा, वो साफ तौर पर जाहिर है।’

मैच के बाद हरमनप्रीत से जब मिताली राज जैसी अनुभवी खिलाड़ी को अहम मुकाबले से बाहर रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी साफ कहा था कि, ‘मुझे इस फैसले पर कोई खेद नहीं, क्योंकि इसे टीम के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया था’।

बताते चलें कि जीत की रथ पर सवार पर भारतीय महिला टीम अजेय रहते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची थी। मगर इंग्लैंड के खिलाफ उसे वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम 19.3 ओवर में 112 पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लिश टीम ने जरूरी लक्ष्य 17.1 ओवर में 8 विकेट रहते ही हासिल कर लिया।