स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म हो चुका है, और टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत भी दर्ज कर ली है. भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की, और सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है. मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपनी टीम और खिलाड़ियों को लेकर कई अहम बातें कहीं.

कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा पहले तीन दिन विकेट काफी अच्छा रहा, हमारा एक सेशन खराब जरूर गया ,लेकिन जब आप बोर्ड पर 500 रन लगा देते हैं तो आप हमेशा आगे होते हैं, मेहमान टीम ने अच्छी वापसी की थी, इसके बाद भी हमारे पास अच्छी बढ़त थी रोहित और मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की है.

गेंदबाजों को लेकर कप्तान कोहली ने कहा कि यहां का मौसम अच्छा था और पिच धीमी थी अगर तेज गेंदबाज ये सोचते हैं कि स्पिनर इस पिच पर अच्छा कर सकते हैं, तो ये सही नहीं है. उन्हें छोटे छोटे अंतराल पर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया जिससे वो अपना 100 प्रतिशत दे सकें.

गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा जडेजा और अश्विन ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की, दूसरी पारी में शमी अहमद मेन गेंदबाज बनकर उभरे.

कोहली ने आगे कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में अपना योगदान दिया, बल्लेबाजी अच्छी थी लेकिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल था.