दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 14 में 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है. यूएई में RCB को ये दूसरी हार मिली है. जिससे कप्तान विराट कोहली बेहद निराश नजर आए. इस मामले में विराट कोहली का कहना था कि हमारे गेंदबाजों को महत्वपूर्ण पलों में और ज्यादा अच्छा करने की जरूरत है.

विराट कोहली का मानना है कि टीम को 175 का स्कोर खड़ा करना चाहिए था. कप्तान ने कहा, ”विकेट धीमा हो गया था. हम पारी में 15 से 20 रन कम रह गए. यहां पर 175 का स्कोर जीत के लिए काफी होता. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.”

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स ने मारी बाजी, 6 विकेट से RCB को पछाड़ा …

विराट कोहली ने गेंदबाजों को भी निशाने पर लेते हुए कहा, ”हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. हमने गेंदबाजी में वैसा प्रदर्शन नहीं किया जो कि मैच जीतने के लिए जरूरी होता है. सीएसके ने अच्छी गेंदबाजी की और इसी वजह से वो मैच में वापसी करने में कामयाब रहे. सीएसके ने धीमी और यॉर्कर गेंदों का बेहतरीन इस्तेमाल किया.”

RCB की चौथी हार

विराट कोहली ने आगे कहा, ”हमने उस बारे में बात की कि हमें किन गेंदों पर हिट नहीं करना था. शुरुआत के 5-6 ओवर्स में भी थोड़ी कमी रही. हमें जीत के रास्ते पर वापस लौटना होगा. यह बेहद निराश करने वाला है. पिछले मैच में तो हम फाइट ही नहीं कर पाए. टूर्नामेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है और हमें महत्वपूर्ण पलों को भुनाना होगा.”

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

बता दें कि CSK के खिलाफ आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को धोनी की टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. आरसीबी ने आईपीएल 14 में 9 मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे हार मिली है.