Auto Expo 2023 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम देखने को मिल रही है. मारुति, टाटा, एमजी से लेकर अशोक लेलैंड तक तमाम कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों बाजार में उतारने पर जोर दे रही हैं. टू-व्हीलर कंपनियां भी इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आ रही है. ऐसे में आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है. वहीं ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी भी देश के कई शहरों में अपने चार्जिंग ग्रिड को स्थापित कर रही हैं और इस साल के अंत तक यह आंकड़ा कई हजार को पार कर जाएगा.
भारत की एक प्रमुख कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनी ने भी ऑटो एक्सपो में अपनी पूरी रेंज को शोकेस किया है. कंपनी ने साल 2023 के लिए खास तैयारी भी की है. जिसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं. Read More – देश की पहली इलेक्ट्रिक कार पेश, जानें एक किलोमीटर पर कितना खर्च आएगा …
नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन कंपनी स्टेटिक ने हाई-टेक चार्जिंग उपकरणों की लंबी रेंज को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह पूरे भारत में 20,000 EV चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. फिलहाल कंपनी दिल्ली-एनसीआर में अपना बड़ा चार्जिंग नेटवर्क बना चुकी है और इस साल कंपनी मुंबई, चंडीगढ़, अमृतसर, उदयपुर और बेंगलुरु, आगरा सहित कई अन्य शहरों में भी अपने चार्जिंग नेटवर्क को स्थापित करेगी.
स्टेटिक के सीईओ और को-फाउंडर अक्षित बंसल ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है इसलिए पूरे भारत में चार्जिंग नेटवर्क होना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ऐसे उत्पाद और तकनीक लांच करने में लगी हुई है, जो स्टेटिक को भारत का प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल सॉल्यूशन प्रोवाइडर बनायेगा. हमने पूरे भारत के 60 शहरों में 7000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं. हम भविष्य में स्थायी मोबिलिटी पर शिफ्ट होने की सोच रहे भारतीय उपभोक्ताओं की मदद करने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. Read More – CG में विदेश से लाया दुल्हनिया : युवक ने फिलीपींस की लड़की से रचाई शादी, एक ही कंपनी में काम करते हुआ था प्यार …
ऐसे ढूंढे चार्जिंग स्टेशन
स्टेटिक के इन चार्जिंग स्टेशंस मोबाइल एप के माध्यम से ढूंढा जा सकेगा. इस ऐप में लोगों को EV चार्जिंग स्टेशंस के साथ ही चार्जिंग पॉइंट्स और रियल टाइम अवेलिबिलटी सहित कई अन्य फीचर्स का भी का लाभ मिल सकेगा. स्टेटिक के अनुसार देश में कंपनी के 7000 से अधिक पब्लिक, सेमी-पब्लिक और कैप्टिव चार्जर काम कर रहे हैं, जबकि 1000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन फास्ट-चार्जिंग की सुविधा के साथ देश के प्रमुख कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉल, रेजिडेंशियल, हाइवे, हवाई अड्डे और होटलों में उपलब्ध हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक