औरैया. नेशनल हाइवे पर एक बेकाबू कार ओवरटेक करते समय ट्रक में टकरा गई. हादसे में मौके पर ही दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य घायलों का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार मैनपुरी के करहल के अग्रवाल का मोहल्ला के रहने वाल संतोष गुप्ता अपने परिवार के साथ कानपुर दवा लेने जा रहे थे. इस दौरान औरैया कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर महोली गांव के पास डाक पार्सल के ट्रक को ओवरटेक करते समय कार बेकाबू हो गई और सीधे ट्रक में जा घुसी. इस हादस में संतोष उनकी पत्नी आरती और छोटी बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी बड़ी बेटी रेनू ने दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण संतोष के बेटे आकाश और ड्राइवर को डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई मौत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “जनपद औरैया में सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को जल्द स्वस्थ करें. जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं.”

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक