Car Manners for Children : हर पेरेंट्स की चाहत होती है कि उनका बच्चा अच्छी-अच्छी आदतें सीखें, साफ-सफाई का ध्यान खुद से रखे. लेकिन वे इसकी ट्रेनिंग बच्चे को कम उम्र से नहीं देते हैं, वे सोचते हैं कि अभी उनका बच्चा काफी छोटा है, थोड़ा बड़ा हो जाएगा तब उसे सिखाएंगे. पेरेंट्स की इसी आदत के कारण बच्चे कुछ जरूरी मैनर्स नहीं सीख पाते हैं, जिसमें एक कार मैनर्स भी है. बच्चे बार-बार एक ही तरह ही गलतियाँ करते हैं, जिसकी वजह से पूरे परिवार को नुकसान होता है. इसलिए जरूरी है कि बच्चों को कम उम्र से ही ट्रेनिंग दी जाए. आइए जानते हैं बच्चों को सिखाने वाली जरूरी बातें.

कार में कूड़ा ना फैलाएं (Car Manners for Children)

बच्चे जब कार में सफर करते हैं तो कार को अपना घर ही समझ लेते हैं.  कुछ भी खाते-पीते हैं तो कूड़ा कार में ही गिरा देते हैं, जिसकी वजह से कार गंदा हो जाता है. बच्चों को जरूर सिखाएं कि वे कार के अन्दर कूड़ा ना फैलाएं और ना ही खाने की चीजें गिराएँ.  इसके अलावा चलती गाड़ी से कचरा बाहर फेंकना भी गलत बात है ये भी उन्हें समझाएं.

कार की खिड़की से बाहर न झांकें (Car Manners for Children)

बच्चों के द्वारा की जाने वाली अधिकांश एक्टिविटी के नुकसान के बारे में बच्चों को पता नहीं होता है, इसलिए उन्हें छोटी-छोटी चीजों के बारे में बताना जरूरी होता है, ताकि वे सुरक्षित रहें. जब भी बच्चे कार में बैठ कर कहीं जा रहे हों, तो आप उन्हें जरूर बताएं कि कार की खिड़की से कभी भी हाथ या सिर बाहर नहीं निकालें, ऐसा करना खतरनाक होता है. चलती कर से हाथ या सिर बाहर निकालने से वे अन्य वाहनों की चपेट में आ सकते हैं और इसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है.

कार में कोई भी बटन ना दबाएँ

बच्चों को यह जरूर समझाएं कि जब वे कार में बैठे हों तो खुद से कोई भी बटन ना दबाएँ और न ही किसी अन्य चीज़ के साथ छेड़छाड़ करें. उनका ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है और वे किसी बड़ी मुसीबत में भी फँस सकते हैंI

कार के शीशे/सीट पर पेन या पेंसिल से ना लिखें

छोटे बच्चों की यह आदत होती है कि जब उनके हाथ में पेन या पेंसिल होता है तो वे ये नहीं देखते हैं कि वे कहाँ और क्या लिख रहे हैंI ऐसा वे सिर्फ घर की दीवारों पर ही नहीं बल्कि कार में भी करते हैं, इसलिए आप अपने बच्चों को सिखाएं कि कहीं पर भी पेन या पेंसिल से लिखना गलत बात है. उनके ऐसा करने से चीजें खराब हो जाएँगी.

कभी भी गुस्से में कार से बाहर चीजों को न फेंके

कई बार ऐसा देखा जाता है कि बच्चे जब गुस्से में होते हैं तो वे चीजों को इधर-उधर फेंकने लगते हैं, उन्हें इस बात का भी ध्यान नहीं रहता है कि वे कहाँ हैं. ऐसी हरकत वे कार में भी करते हैं. ऐसे में आप उन्हें जरूर समझाएं कि जब वे कार में हैं तो ऐसा कभी भी ना करें, इससे सामान को तो नुकसान होगा ही साथ ही उनके ऐसा करने से रोड पर चल रहे दूसरे लोगों को भी परेशानी होगी.