लक्ष्मणगढ़. सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां घने कोहरे के बीच एक कार पलट गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सभी लोग कार में सवार होकर शोकसभा में जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

एक ही परिवार के थे सभी मृतक
नेछवा पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे यह हादसा हुआ है। मृतक सदस्य सभी एक ही परिवार के थे और उदयपुरवाटी के रहने वाले थे। कार से सभी लोग उदयपुरवाटी से लाडनूं रिश्तेदारी में किसी की शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे।

अनियंत्रित हो गई कार

पुलिस ने बताया कि राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा छाया हुआ था। इस दौरान कार नेछवा इलाके में कोहरे के बीच में से गुजर रही थी। धुंध में बैलेंस बिगडऩे पर कार पलट गई। नीचे दबने से मरजिना (30) पत्नी शकील, ताहिरा (45)पत्नी मुराद खां और अरमान(2) पुत्र घीसु खां की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे में परिवार के 4 घायल हो गए।