मुंबई। देश के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास गुरुवार को मिली संदिग्ध कार के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कार के असली मालिक की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि हफ्ते भर पहले स्कॉर्पियो कार चोरी हो गई थी. हालांकि मुकेश अंबानी के घर के पास कार खड़ी करने वाले संदिग्ध की पहचान नहीं हुई है. हालांकि उसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था, लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई है, क्योंकि उसने एक फेस मास्क पहन रखा था और उसका सिर ढका था.

इसे भी पढ़े- देखे CCTV फुटेजः मुकेश अंबानी के घर के पास कार बम में से मिली चिट्ठी, लिखा है- मुकेश भैया-नीता भाभी ये तो सिर्फ…

मुंबई पुलिस पीआरओ एस चैतन्य ने कहा कि कार में कुछ मात्रा में जिलेटिन मिला है. वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया. भारतीय दंड न्यायालय और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया.

बता दें कि कार से जांच अधिकारियों को एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थी. इस चिट्ठी को हाथ से टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखा गया था. इसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को धमकी दी गई थी. कार में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं. जिससे हड़कंप मच गया था.

धीरूभाई अंबानीः गाठियां बेचे, पेट्रोल पंप में काम किया… ये है उनके अनसुने किस्से