Car Tips : यदि आप अपनी पुरानी कार बेचने वाले हैं और चाहते हैं कि आपको उसकी अच्छी कीमत मिल जाए तो कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखकर आप निश्चित ही ऐसा कर सकते हैं. पुरानी कार बेचने से पहले मन में यह ख्याल जरुर आया होगा कि आपको इसकी बढ़िया कीमत मिल पाएगी भी या नहीं. हम आपको बताते हैं कि कैसे कुछ आसान उपायों को अपनाकर अपनी पुराने कार की बेस्ट रीसेल वैल्यू पा सकते हैं और उसे खरीदने वाला ग्राहक भी बहुत खुश हो कर गाड़ी खरीदेगा.

समय पर कराएं कार की सर्विस

अगर आप अपनी कार की सर्विस को नियमित अंतराल पर कराते हैं तो इससे कार की कंडीशन ठीक रहती है. साथ ही उसकी रिसेल कीमत में भी बढ़ोतरी होती है. कार के बेहतर रखरखाव के चलते उसके कई पार्ट ठीक ढंग से काम करते रहते हैं. इनमें इंजन ऑयल, टायर रोटेशन, ब्रेक और कई जरूरी चीजों पर आपका ध्यान रहता है.

सर्विस हिस्ट्री मेंटेन करें

समय पर कार की सर्विसिंग होने के साथ-साथ इसकी सर्विस हिस्ट्री भी मेंटेन रखना काफी जरूरी है. अगर आप इस चीज का ध्यान रखते हैं, तो कार बेचते समय आप सर्विस हिस्ट्री दिखाकर अपनी गाड़ी की रीसेल वैल्यू में अनुकूल प्रभाव डाल सकते हैं. कार के सर्विस शेड्यूल को बनाए रखना वाहन को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है कि यह सुचारू रूप से चले.

कार को साफ-सुथरा रखें

कार को साफ रखना बुनियादी रखरखाव है, जिसे आपको करना होगा. इससे न केवल कार अच्छी दिखती है, बल्कि बेचने के समय इसका दाम भी बढ़ जाता है. एक साफ कार का मूल्य हमेशा गंदी कार से अधिक होता है. कार की साफ-सफाई बनाए रखना इसे संभावित खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है. कार को साफ रखने के लिए समय-समय पर धुलाई, वैक्सिंग और जरूरत पड़ने पर इसे ढककर रखना जरूरी है. यह कार को धूल और अन्य हानिकारक तत्वों से बचाता है.

छोटे-मोटे डैमेज को कराएं ठीक

कार के छोटे-मोटे नुकसान को समय पर ठीक कराएं. इसके साथ ही अगर कोई स्क्रेच या निशान है तो उसे भी हटवाएं. एकदम साफ और चमचमाती कार उसकी रिसेल वेल्यू में अच्छी-खासी वृद्धि कर सकती है.

बेचने से पहले जानें पुरानी कार का सही दाम

आपने भी पुरानी गाड़ी बेचने का कर लिया है प्लान तो आपको पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपकी पुरानी कार की असल में सही कीमत कितनी है. बता दें कि ऑनलाइन कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपको आपकी पुरानी गाड़ी की सही रीसेल वैल्यू बताने में मदद करती है.

पुरानी कार बेचनी तो है लेकिन जो दाम आपने सोचा है वो आपको कम लग रहा है तो बता दें कि कई ऐसी साइट्स मौजूद हैं जो आपकी पुरानी कार की रीसेल वैल्यू को कैलकुलेट करने में मदद करती हैं. इन साइट्स पर कार की डीटेल्स डालने से ये आपकी कार की रीसेल वैल्यू के बारे में आपको आइडिया दे देती हैं.