थिएटर, फिल्मों और टेलीविजन तक में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में रास करने वाली एक्ट्रेस सुरेख सिकरी (Surekha Sikri) की आज यानी 19 अप्रैल को 80वां बर्थ एनिवर्सरी है. भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए गए किरदारों की वजह से फैंस उन्हें हमेशा याद करते हैं. सुरेख सिकरी (Surekha Sikri) ने साल 1978 की राजनीतिक ड्रामा फिल्म किस्सा कुर्सी का (Kissa Kursi Ka) से अपने करियर की शुरुआत की और कई हिंदी और मलयालम फिल्मों के साथ-साथ भारतीय धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाईं है.

बालिका वधु से मिली असली पहचान
बता दें कि सुरेख सिकरी (Surekha Sikri) ने अपने करियर में 4 दशकों से भी ज्यादा समय तक लोगों को एंटरटेन किया है. वो ‘सात हिन्दुस्तानी’ से लेकर ‘बधाई हो’ तक कई बड़ी फिल्मों में नजर आईं हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2008 में टीवी पर शुरू हुए सीरियल बालिका वधु से मिली थी. इस सीरियल में दादी सा कल्याणी देवी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. लेकिन साल 2021 में जब सुरेख सिकरी (Surekha Sikri) की मौत की खबर आई, तो उनके तमाम फैंस का दिल टूट गया था.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
43 सालों के करियर में इस बात का रहा अफसोस
वैसे तो अपने 43 सालों के करियर में सुरेख सिकरी (Surekha Sikri) ने पर्दे पर कई तरह के किरदार में निभाए है. लेकिन एक चीज का गम उन्हें पूरे करियर के दौरान सताता रहा. कई प्रोजेक्ट में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने के बाद भी सुरेख सिकरी (Surekha Sikri) को लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान नहीं मिल पाई. मेन एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाने में कामयाब नहीं मिलने का अफसोस उन्हें हमेशा रहा.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि सुरेख सिकरी (Surekha Sikri) ने साल 1988 में तमस, साल 1995 में मम्मो और 2018 में बधाई हो में अपनी भूमिकाओं के लिए तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है. उन्हें प्राइमटाइम सोप ओपेरा बालिका वधू में उनके काम के लिए 2008 में एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए भारतीय टेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 2011 में उसी शो के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का भारतीय टेली पुरस्कार जीता था. इसके अलावा, उन्होंने हिंदी रंगमंच में अपने योगदान के लिए 1989 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीता है. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार और फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का स्क्रीन पुरस्कार भी मिल चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक