दुर्ग। पट्रोल पंप मालिक किस तरह आपकी पॉकेट से खिलवाड़ करते हैं इसका नजारा दुर्ग में देखने को मिला जहां एक पेट्रोल पंप में गाड़ियों में पेट्रोल की जगह नोजल से पानी भरा जा रहा था. हंगामा के बाद खाद्य विभाग की टीम ने पंप को सील कर दिया है.

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यहां पेट्रोल भरा रहे लोगों की गाड़ियों में खराबी आ रही थी. मैकेनिक के पास गाड़ी बनवाने में गाड़ी की टंकी से पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा था. जिसके बाद आज सुबह कुछ लोगों ने जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पंप में जमकर हंगामा किया और बाल्टी में पेट्रोल डलवाया गया तो नोजल से निकले पानी से बाल्टी भर गई.

जनता कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विवेक मिश्रा बाटल में पानी मिश्रित पेट्रोल ले जाकर सिटी कोतवाली थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद खाद्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पेट्रोल का सेंपल लिया. खाद्य विभाग की टीम ने सेंपल को फूड कंट्रोलर के पास भेजा. जहां प्रथम दृष्टया पेट्रोल में पानी होने की पुष्टी की गई है. बताया जा रहा है कि जिस टैंक में पेट्रोल को जमीन के अंदर स्टोर किया जाता है वो लगभग 40 साल पुराना है और सड़ चुका है. जिसकी वजह से जमीन का पानी पेट्रोल में मिल जाता है.

आपको बता दें कि यह पंप दुर्ग कलेक्ट्रेट के ठीक सामने, तहसील कार्यालय और सिटी कोतवाली थाना के बाजू में स्थित है और इसके पहले भी कई बार इस पंप को लेकर लोगों ने शिकायतें की. खाद्य विभाग मौके पर पहुंचा भी, कार्रवाई भी हुई लेकिन खाना-पूर्ति की.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GFdNYkgijZo[/embedyt]