चंदन मिश्रा/कंचन ज्वाला. रायपुर. सावधान…! देशभक्ति के नाम पर कहीं आप ठगी के शिकार न हो जाएँ. ‘हाय मैं, अमित डियोप…’ ये मैसेज आपके पास भी तो नहीं आया है. अपना मैसेंजर चेक कर लें. लल्लूराम डॉट कॉम आप तक सबसे पहले खबर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध तो है ही. साथ ही हम समय-समय पर आपको ठगी मामले पर भी अलर्ट करते रहते हैं. इस बार फिर हमारे सामने एक ऐसा मामला आया है, जिसमें आप देशभक्ति के नाम पर ठगी या अन्य किसी झांसे में न फंस जाएँ.

दरअसल हमारे पास फेसबुक में अमित डियोप नाम की एक महिला का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उनका एक मैसेज आया. जिसमें उन्होंने खुद को सीरिया की एक महिला अधिकारी बताया. उन्होंने आगे बताया कि वो सैन्य अधिकारी हैं. वह देश की सेवा में जुटी हुई है. हमने उनके काम की प्रशंसा की और उन्हें ग्रेट सेल्यूट का मैसेज रिप्लाई किया. उधर से पुनः मैसेज आया.

अबकी बार उन्होंने जो बात पूछी उससे हमें समझ आ गया कि मामला जरुर कुछ और ही है. पहले उन्होंने बताया कि वो अकेली ऐसी महिला हैं जो यूनाइटेड स्टेट में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं. बाद में पलटकर उनके द्वारा ये पूछा जाना कि हम शादीशुदा हैं या नहीं. ये मैसेज पढ़ते ही हमने उन्हें ब्लॉक कर दिया. तत्काल हमने इंटरनेट की सहायता से उससे जुड़ी, उनके आईडी से जुड़ी कई बातें सर्च कर पता किया.

हमने प्राथमिक जानकारी में पाया कि सारा मामला फर्जी है. ये मैसेज यदि आपके पास भी पहुंचा हो तो लल्लूराम डॉट कॉम आपसे अपील करता है कि ऐसे फर्जी आईडी को तत्काल ब्लॉक कर दें. मोबाइल के बदलते लेटेस्ट वर्जनों की तरह आजकल ठगी के भी नए-नए वर्जन शुरू हो चुके हैं. सोशल मीडिया में कभी सुकन्या समृद्धि योजना के नाम पर ठगी हो जाती है, तो कभी कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर.

ठगी का गिरोह हर प्लेटफ़ॉर्म पर बैठे हैं. आप सोशल मीडिया के जिस भी प्लेटफ़ॉर्म में हैं वहां ये ठग गिरोह के फर्जी लोग आपको ठगने के ताक में जमे हुए हुए हैं. आज कमोबेश ऐसी स्थिति है कि हर शाख पे उल्लू बैठा है, अंजामे गुलिश्तां क्या होगा…? मतलब कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफ़ॉर्म चाहे वो फेसबुक हो, व्हाट्सएप हो, मैसेंजर हो, इन्स्टाग्राम हो. सोशल मीडिया के हर शाख पर ठगी गिरोह के उल्लू आपको उल्लू बनाने के फ़िराक में बैठे हुए हैं.

सोशल मीडिया का क्रेज ऐसा है कि बच्चे-बड़े कोई इससे बचा नहीं है. यह कई मायनों में मददगार भी है लेकिन सावधानी न बरती जाए तो सोशल मीडिया कई खतरों का सबब भी बन सकता है. आज दुनिया भर के लोग सोशल मीडिया में सक्रिय हैं. जैसे-जैसे सोशल मीडिया में एक्टीव होने वालों की संख्या भी बढ़ी है.

दरअसल इन दिनों फेसबुक में एक फर्जी अकाउंट से लगातार लोगों को फेंड्र रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया में काफी सावधानियां भी बरतते हैं,लेकिन कुछ लोग इतने भोले होते हैं कि वे आसानी से एेसे अकाउंट से रिक्वेस्ट भी स्वीकार कर लेते हैं.

ये मामला तब प्रकाश में आया जब एक के बाद एक कई लोगों को इस आईडी से रिक्वेस्ट आये,नाम लिखा है अमित डीयोप, और जेसे ही आप इस रिक्वेस्ट को स्वीकार करेंगे वैसे ही आपको संदेश आयेगा जिसमें लिखा हुआ है. कि मेरा नाम फ्लोरा डायना डार्पिनो है, मैं युनाईटेड स्टेट की रहने वाली हूं और सीरिया में रहकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हूं.

“I’m Sgt. flora D Darpino, 41, is the only Female and citizen of the United States I currently live in Syria, where I am appointed to fulfill my duty in combating terrorists and peacekeeping missions”

 

ऐसे में स्वाभिक है कि आप इस संदेश को देखते ही जवाब देने में मजबूर होंगे. लेकिन इसके बाद जो संदेश आता है उसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे. आप खुद ही पढ़ें कि क्या लिखा है.

मैसेज में लिखा है–

“मैं आपको और अधिक गहराई से जानना चाहता हूं, इसलिए कृपया और बताएं, क्या आप विवाहित हैं या अकेले हैं? क्षमा करें अगर मैं बहुत ज्यादा पूछता हूं प्रश्न सिर्फ आपको बेहतर जानना चाहता हूं और जैसा कि मैंने ऊपर कहा है कि मैं एक अमेरिकी नासा सेना अधिकारी हूं और जब मैं आपका उत्तर प्राप्त करता हूं तो मैं आपको अपने बारे में और बता दूंगा और कृपया मुझे अपने देश के बारे में और बताएं। धन्यवाद और मैं आज आपके उत्तर का इंतजार करूँगा.”

इस संदेश को पढ़ कर आप जरूर हैरान होंगे कि कोई अजनबी इस तरह से संदेश कैसे भेज सकता है. कुल मिलाकर बात ये समझ आती है कि पहले एक सम्मानित व्यक्ति का नाम का इस्तेमाल किया गया है और फिर आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी गई है.

फ्लोरा डायना डार्पिनो

 

फ्लोरा डायना डार्पिनो कौन हैं..

इसलिए हमने थोड़ी पड़ताल की तो चलिए पहले ये बते देते हैं कि आईडी से भेजे गए संदेश में जिसका नाम लिखा है वो कौन है. पता चला कि पहले तो ये फर्जी अकाउंट है. दूसरी बात फ्लोरा डायना डार्पिनो हैं,जो अमेरिका की रहने वाली सेवानिवृत्त अमेरिकी जनरल और सैन्य वकील रह चुकी हैं.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया के इस बढ़ते दौर में कई बार लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. लल्लूराम डॉट कॉम आपको किसी तरह से भ्रमित नहीं करना चाहता, ऐसे में बस आपको अलर्ट रहना होगा और सोशल मीडिया में गलती करने से बचना होगा.