दिल्ली। सरकार ने नए नियम के तहत सभी कारों में डुअल एयरबैग अनिवार्य कर दिया है। अब इसके चलते आम पब्लिक को कार की ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस ने कहा है कि कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग्स को अनिवार्य करने की वजह से उनकी कीमत में बढ़ोत्तरी होगी। फेडरेशन ने कहा है कि कार निर्माताओं को अपनी कारों को डुअल फ्रंट एयरबैग से लैस करने में जो लागत बढ़ेगी उससे बिक्री पर प्रभाव ना पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए कारों की कीमत में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं करनी चाहिए वर्ना कार खरीदने वाले ग्राहक को काफी आर्थिक झटका लगेगा।

दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवेज की तरफ से कारों की फ्रंट पैसेंजर सीट्स पर भी एयरबैग्स को अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस प्रस्ताव को भारत की नई कारों में लागू करने के लिए कारों के 1 अप्रैल 2021 और मौजूदा मॉडल्स में लागू करने के लिए 1 जून 2021 की समय सीमा निर्धारित की गई है। इस संबंध में एक ड्राफ्ट नोटिस मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवेज की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। इस नए नियम के लागू होने से कस्टमर्स की जेब पर तगड़ी चपत लगने की संभावना है।