रायपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदानी स्तर पर जुटी हुई है. वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच भाजपा ने कार्टून वार शुरू किया है. भाजपा ने आज फिर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें बीजेपी ने लिखा है अवैध कब्जा सरगना. साथ ही उस पोस्टर में लिखा है, “सुना है जांजगीर-चांपा में बहुत जमीन है. चलो कब्जा करते हैं.” वहीं कैप्शन में भाजपा ने जांजगीर-चांपा की जनता से अपील करते हुए कहा है कि सावधान रहें, पूर्व कब्जाबाज मंत्री की नजर अब आपकी जमीन पर है.
बीते दिन बीजेपी ने एक पोस्ट किया था जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया था. बीजेपी ने एक्स पोस्ट में भूपेश बघेल को जेहादी गिरोह का झंडा थामे दिखाया और उनके पीछे खड़े लोगों को हाथ में तलवार लेकर खड़े होते हुए दिखाया गया. इसके साथ ही भूपेश को भाईजान अगला नंबर राजनांदगांव का है कहते हुए दिखाया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में बीजेपी ने ”राजनांदगांव या जिहादगांव…. चुनाव आपका है!” लिखा है.
बता दें कि जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को अपना उम्मीदवार बनाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक