शब्बीर अहमद, भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब सरकार भी विजय शाह पर कार्रवाई के मूड में है। जिसके बाद माना जा रहा है कि उनसे पद भी छीना जा सकता है। 

यह भी पढ़ेंः भोपाल में 26 टन प्रतिबंधित गोमांस का मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, रडार पर स्लॉटर हाउस कर्मचारी और पैकेजिंग से जुड़े लोग

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ केस चलाने को लेकर अभिमत मांगा है। एटर्नी जनरल से इस मामले में कानूनी सलाह ली है। माना जा रहा है मंत्री के खिलाफ इंदौर के एमपी एमएलए कोर्ट में केस चल सकता है।  

यह भी पढ़ेंः मंत्री पद से कट सकता है विजय शाह का पत्ता? सिंधिया खेमे से मिनिस्टर की चर्चा! भाजपा को नए आदिवासी चेहरे की तलाश, कोर्ट के रुख का इंतजार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दावोस दौरे से लौटने के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ केस चलाने पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ कैसे केस चलाना है, इसकी स्वीकृति दी है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H