गाजियाबाद जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत काम न करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर रहने और बार-बार नोटिस मिलने के बावजूद काम न करने वाले 26 BLOs के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, इनमें अधिकांश शिक्षक हैं, जिन्हें निर्वाचन कार्य के लिए तैनात किया गया था। प्रशासन ने कहा कि BLOs की जिम्मेदारी है कि वे मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में पूरी निष्ठा और समयबद्धता के साथ हिस्सा लें। जिला अधिकारी ने चेतावनी दी है कि किसी भी BLO द्वारा निर्धारित कार्य न निभाने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में भी ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम सदर अरुण दीक्षित ने इन 25 कर्मचारियों की सूची थाना सिहानी गेट पुलिस को भेजी है। अधिकारियों के अनुसार, इन कर्मचारियों को तीन बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन फिर भी वे कार्यस्थल पर नहीं पहुंचे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों को गंभीरता से न लेने को प्रशासन ने कर्तव्यहीनता मानते हुए कार्रवाई की है। इसी क्रम में गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के एक शिक्षक के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। शिक्षक को नोटिस भेजे जाने के साथ फोन पर भी ड्यूटी में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने अनुपस्थिति दर्ज कराई।
गाजियाबाद में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की ड्यूटी चार दिसंबर तक जारी है। जानकारी के अनुसार, जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, उन्हें अपने स्कूल या विभाग में जाकर बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने या हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान उनको उपस्थित माना जाएगा।
देहात क्षेत्र में स्थिति बेहतर
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान एक बीएलओ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि तीन अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नोटिस मिलने के बावजूद अनुपस्थित पाए जाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी, ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में कोई बाधा न आए। वहीं, मोदीनगर क्षेत्र में सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर कार्यभार संभाल चुके हैं। प्रशासन ने कहा कि यहां सख्त निगरानी रखी जा रही है और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को समय पर पूरा कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
निर्वाचन कार्य पहली प्राथमिकता
गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश सर्वोपरि हैं और कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इससे मुंह नहीं मोड़ सकता। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बीएलओ की मुख्य जिम्मेदारी मतदाता सूची का सही और समय पर तैयार होना है। किसी भी अनुपस्थिति या लापरवाही से निर्वाचन व्यवस्था पर सीधा असर पड़ता है। यही कारण है कि इस बार सख्त कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करने का कदम उठाया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

