शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में महिला की आत्महत्या के मामले उमंग सिंघार पर आत्महत्या के लिए महिला को प्रेरित करने का केस पुलिस ने दर्ज कर लिया है. पुलिस ने महिला पर प्रताड़ना के आरोप में ये मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने सुसाइड नोट, महिला के बेटे और नौकर के बयानों के आधार पर धारा 306 के तहत पूर्व मंत्री उंमग सिंगार पर मामला दर्ज किया है. महिला के बेटे और नौकरों ने माना कि पूर्व मंत्री और महिला के बीच नोकझोक होती थी. शाहपुरा थाने में उमंग सिंघार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

इसे भी पढ़ें-  महिला आत्महत्या : पुलिस पूर्व मंत्री से करेगी पूछताछ, भाजपा ने बताया भंवरीदेवी पार्ट-2, कहा- सिंघार पर हत्या का केस दर्ज हो

मामला रविवार शाम का है, हरियाणा के अंबाला की रहने वाली सोनिया भारद्वाज ने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में आत्महत्या कर ली. महिला पिछले 25 दिनों से वहां रह रही थी. जानकारी के मुताबिक वो यहां आते-जाते रहती थी. महिला ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. घटना की जानकारी के बाद आज सोमवार को महिला की मां व बेटा अंबाला से पहुंचे थे. पुलिस ने दोनों से लंबे समय तक पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें-  सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामला, पूर्व मंत्री सिंघार आए सामने, बोले- हम दोनों शादी करने वाले थे

वहीं महिला के सुसाइड नोट का कुछ हिस्सा मीडिया के पास आया, जिसमें लिखा है कि मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी. वहीं बेटे के लिए लिखा कि मैं तुम्हें चाहती हूं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर सकी.