शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में महिला की आत्महत्या के मामले ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरु कर दिया है। भाजपा ने पूर्व मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के मीडिया प्रभारी ने जहां इसे भंवरी देवी पार्ट-2 का नाम दिया है। वहीं भाजपा महिला मोर्चा ने पूर्व मंत्री के खिलाफ अपहरण और हत्या का अपराध दर्ज किये जाने की मांग की है।

मामला रविवार शाम का है, हरियाणा के अंबाला की रहने वाली सोनिया भारद्वाज ने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में आत्महत्या कर ली। महिला पिछले 25 दिनों से वहां रह रही थी। जानकारी के मुताबिक वो यहां आते-जाते रहती थी। महिला ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था। घटना की जानकारी के बाद आज सोमवार को महिला की मां व बेटा अंबाला से पहुंचे। पुलिस ने दोनों से लंबे समय तक पूछताछ की। महिला के परिजनों ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया।

मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी

महिला के सुसाइड नोट का कुछ हिस्सा मीडिया के पास आया, जिसमें लिखा है कि मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी। वहीं बेटे के लिए लिखा कि मैं तुम्हें चाहती हूं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर सकी।

आत्महत्या नहीं हत्या

इस मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के ऊपर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है। प्रशासन से मांग है कि उच्च स्तरीय जांच हो। कोरोनाकाल में युवती हरियाणा से भोपाल कैसे आ गई। मुझे आशंका है कि अपहरण कर युवती को भोपाल लाया गया था। अपहरण का केस भी दर्ज होना चाहिए।

भंवरी देवी हत्याकांड पार्ट-2 : भाजपा

इधर भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने इसे भंवरी देवी हत्याकांड से जोड़ते हुए इसे पार्ट-2 बताया है। लोकेन्द्र पराशर ने कहा कि पूर्व मंत्री के बंगले पर मृत पाई गई युवती के सुसाइड नोट से स्पष्ट होता है कि उसे प्रेम जाल में फंसा कर उससे जीवन भर साथ निभाने का वादा किया गया था । लेकिन ऐसा हो न सका … और वह मर गई … या मार दी गई! #भंवरी_देवी_हत्याकांड पार्ट 2″

दोनों के रिश्तों की होगी जांच

इस मामले में अब पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उधर महिला के सुसाइड नोट में लिखी गई बातें और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस उमंग सिंघारे से पूछताछ करेगी। इस मामले में एएसपी राजेश भदौरिया ने बताया कि महिला के पास जो सुसाइड नोट मिला है उसकी राइटिंग की जांच की जाएगी। जांच के दौरान जो सबूत मिलेंगे उसके आधार पर जांच की जाएगी। दोनों कैसे संपर्क मे आये थे इसकी जांच की जा रही है।